Monday, July 21, 2008

चाँदी की दीवार न तोड़ी

फ़िल्म: विश्वाश -1969 , गायक: मुकेश , संगीत निर्देशक: कल्याण जी, आनन्द जी , संगीतकार: गुलशन बावरा

चाँदी की दीवार न तोड़ी, प्यार भरा दिल तोड़ दिया
इक धनवान की बेटी ने, निर्धन का दामन तोड़ दिया
चाँदी की ...

कल तक जिसने क़समें खाईं, दुख में साथ निभाने की
आज वो अपने सुख की खातिर, हो गई इक बेगाने की
शहनाइयों की गूंज में दबके, रह गई आह दीवाने की
धनवानों ने दीवाने का, ग़म से रिश्ता जोड़ दिया
इक धनवान की बेटी ने, निर्धन का दामन तोड़ दिया
चाँदी की ...

ये क्या समझे प्यार को जिनका, सब कुछ चाँदी सोना है
धनवानों की इस दुनिया में, दिल तो एक खिलौना है
सदियों से दिल टूटता आया, दिल का बस ये रोना है
जब तक चाहा दिल से खेला, और जब चाहा तोड़ दिया
इक धनवान की बेटी ने, निर्धन का दामन तोड़ दिया
चाँदी की ...

गाना डाउनलोड करने के लिए इस यूआरएल को कोपी करके नए ब्राउजर में पेस्ट कर एन्टर प्रेस करें
http://ds03.cooltoad.com/music/send.php?id=367376&name=ChandiKiDeewarFmw11.com.mp3&token=song.367376.488572edf69ffabc

No comments: